Ton Party Telegram Mining Bot

26
Ton Party mining Bot
Ton Party mining Bot

टेलीग्राम पर Web3 के प्रोजेक्ट्स की मानो बाढ़ सी आ गई है, Not Coin की सफलता के बाद टेलीग्राम पर Mini Apps का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि इन Airdrops को हासिल करने के लिए ज्यादा स्किल की जरूरत नहीं होती है और आसान से टास्क को पूरा कर के एक अच्छा airdrop लोगों को यहाँ से मिल जाता है।

टेलीग्राम पर कई तरह के Mining Bot प्रचलित हैं जैसे कि Tap to Earn Mining Bots, Play To Earn Mining Bots और Farming Bots, इन्हीं में से एक है Ton Party Telegram Mining Bot जोकि Play to Earn की श्रेणी में आता है।

आप इस app में Spin गेम खेल कर Crypto Airdrop के लिए coins इकठ्ठा कर सकते हैं, जितने ज्यादा कॉइन आप जमा करेंगे आपको उतना ही बड़ा Airdrop मिलने की सम्भावना हो जायेगी।

Ton Party Telegram Bot क्या है

TonParty टेलीग्राम पर अभी के समय सबसे तेजी के साथ बढ़ने वाली गेम है जो अपने अनोखे gameplay की वजह से लोगों के बीच में काफी प्रचलित हो गई है। TonParty गेम में आपको कुछ फ्री spins दिए जाते है, जिन्हें उपयोग करने पर रोलर घुमने लग जाता है और स्क्रीन पर सामने आने वाले 3 कार्ड्स के आधार पर आपको रिवॉर्ड में Coins दिए जाते हैं।

TonParty गेम को खेलना बहुत ही आसान है, बस आपको मुख्य स्क्रीन पर दिख रहा बड़ा सा लाल बटन दबाना है जिस पर Spin लिखा हुआ है। हर रोज आपको कुछ Spins बिलकुल Free में डी जायेंगीं लेकिन जब आप उन Spins का इस्तेमाल कर लेते हैं तो आपको Timer के अनुसार कुछ समय का इंतज़ार करना होगा, जिसके बाद फिर से आपको कुछ Spins मिल जायेंगी।

गेम खेलने पर आपको $PARTY coins दिए जायेंगे, जिन्हें आप Airdrop के समय Withdraw कर पायेंगे।

TonParty Game कैसे खेलें?

TonParty Game में आपको स्क्रीन पर एक Draw Machine देखने को मिल जायेगी, जिसमें कई तरह के कार्ड लगे हुए हैं। जैसे ही आप TonParty Spin Button को दबाते हैं तो Draw मशीन घूमने लग जाती है और कुछ ही समय में मशीन पर हमें 3 कार्ड Sattle होते हुए दिख जाते हैं।

अगर आपको draw machine में एक ही कार्ड तीनों जगह पर दिखाई देता है तो हमें कार्ड पर दिखाई गई आइटम मिल जाती है, लेकिन Draw Machine पर अगर अलग-अलग कार्ड आते हैं तो आपको उस हिस्से के $PARTY coin दे दिए जाते हैं।

TonParty Game में अगर स्पिन करने पर तीनों कार्ड में Airdrop Card आता है तो आपको एक Coin Rain Mode एक्टिव हो जाता है यानी की ऊपर से बहुत सारे coin गिरेंगे और आपको उन coins पर क्लिक करके pop करना है या आप इन्हें फोड़ना भी कह सकते हैं। लेकिन Coin Rain Mode के दौरान Coins के साथ कुछ पटाखे भी गिरते हैं और अगर आप उन पटाखों को फोड़ देते हैं तो आपके कमाए हुए कॉइन कम हो जाते हैं इसलिए आपको Coin Rain के दौरान बहुत ही संभल कर खेलना है।

Coin Rain के दौरान अगर आप इस गेम में मौजूद कुछ Props का सहारा भी ले सकते हैं जैसे कि-

FrozenTime

FrozenTime आपको ये सहारा देता है कि आप गिर रहे coins कि रफ़्तार को धीमा कर सकते हैं यानि की आप किसी सुपर हीरो की तरह समय को धीमा कर पायेंगे और फिर स्क्रीन पर आप रहे coins को जल्दी से pop कर देंगे। लेकिन ध्यान रहे कि ये prop आपको सिर्फ कुछ ही सेकंड का समय देगा जिसके बाद कॉइन फिर उसी रफ़्तार के साथ गिरना शुरू हो जायेंगे जिस रफ़्तार से वो पहले गिर रहे थे।

FrozenTime Prop आपको Spin करते हुए ही Lucky draw में निकलता है, इसके अलावा अगर आप FrozenTime Prop को खरीदना चाहते हैं तो आप ये भी कर सकते हैं, लेकिन हम आपको इसकी सलाह नहीं देंगे।

SuperMag

SuperMag Prop आपको Coin Rain Mode के दौरान गिर रहे सभी coins को एक बड़ी सी चुम्बक के सहारे खींचने का काम करता है। ये prop बहुत ही ज्यादा सहायक है और इसके जरिये आप बहुत सारे कॉइन इकठ्ठा कर पाओगे। ये Prop भी सिर्फ कुछ सेकंड के लिए ही एक्टिव होता है जिसके बाद ये चुम्बक गायब हो जाती है।

लेकिन अगर आपके पास बहुत सारे Props मौजूद हैं तो आप एक Coin Rain Mode के दौरान जितने भी Props इस्तेमाल कर सकते हैं, इस पर कोई पाबन्दी नहीं है।

SuperMag Prop भी आपको Draw Machine से Lucky Draw के दौरान ही मिलेगा, लेकिन अगर आप इस Prop को अपने पैसों से खरीदना चाहते हैं तो इस गेम में ये विकल्प भी उपलब्ध है लेकिन हम आपको इस गेम में कोई भी पैसे लगाने की सलाह नहीं देंगे।

TonParty Game की खासियत

TonParty Game को लेकर अगर आपके मन में सवाल हैं और अगर आप ये सोच रहे हैं कि आपको ये गेम क्यों खेलनी चाहिए तो आपको TonParty Game के कुछ बेहतरीन Features पर गौर करना चाहिए –

TonParty Game में आपको इसका Airdrop लेने के लिए कोई भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, यानी यहाँ पर कोई भी इन्वेस्टमेंट प्लान नहीं है जिससे आपका म्हणत से कमाया हुआ पैसा रिस्क में रहे। आप अपने फ्री टाइम में इस गेम को खेल कर Party Coins जमा कर सकते हैं, और अगर आप Airdrop में हिस्सा नहीं भी लेना चाहते तो भी आप इस गेम को मनोरंजन के लिए खेल सकते हैं।

TonParty Game का इंटरफ़ेस एकदम सरल है, इस गेम में आपको इसके सभी विकल्प एक ही मुख्य स्क्रीन पर देखने को मिल जायेंगे जिन्हें आप गेम खेलने के दौरान उपयोग में ला सकते हैं। इस गेम को खेलने के लिए आपको कोई ख़ास स्किल की जरूरत नहीं है, कोई भी इंसान इस गेम को बड़ी ही आसानी से खेल सकता है।

TonParty Earn Section से कमायें लाखों $PARTY Coins

TonParty के Earn Section में जाकर आप Extra $PARTY Coins कमा सकते हैं। यहाँ पर आपको कुछ बहुत ही आसान से टास्क देखने को मिल जायेंगे जो TonParty के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करने से लेकर इनके Partners के एकाउंट्स को फॉलो करने का काम होता है।

इसके अलावा आपको यहाँ पर TonParty जैसे ही कई अन्य Mining Projects देखने को मिल जायेंगे जिन्हें आपको join करना होगा जिसके बदले में आपको लाखों $PARTY Coin मिल सकते हैं।

आपको TonParty Game क्यों खेलनी चाहिए?

  • TonParty Game एकदम फ्री है
  • ये एक सरल, आरामदायक और शांत गेम है
  • गेम को खेलने में आपको आनंद आएगा
  • Notcoin की सफलता के बाद ये गेम भी प्रचलित हो गया है
  • इस गेम से आप $PARTY और $TON कॉइन जीत पायेंगे

TonParty Game में ज्यादा $PARTY Coin कैसे कमायें?

गेम में आप बहुत से तरीकों से $PARTY coins को ज्यादा से ज्यादा कमा सकते हैं, आप निचे दिए गये तरीकों को इस्तेमाल से ज्यादा से ज्यादा $PARTY Coin कमाने का प्रयास करें-

ज्यादा spins का इस्तेमाल करके

Coin Rain Mode से लाखों कॉइन कमा सकते हैं

Props का इस्तेमाल करके

Boost का इस्तेमाल करके

TonParty गेम में ज्यादा Spins कैसे प्राप्त करें

TonParty गेम में Diamonds कैसे प्राप्त करें

आप अगर इस गेम में अपने दोस्तों को भी invite करते हैं तो आपको हर एक दोस्त को Invite करने के बदले में एक Diamond मिलेगा और आप हर रोज इस तरह से अधिकतम 10 डायमंड्स ले सकते हैं।

  1. गेम खेलने के दौरान अगर Draw Machine में तीनों कार्ड Diamond के निकल आते है तो आप एक Diamond कमा लेंगे।
  2. ज्यादा Diamond कमाने के लिए आप TonParty के Marketing Events पर नज़र रख सकते हैं, इन Events में भाग लेकर भी आप Extra Diamonds कमा सकते हैं।
  3. Coin Rain Mode के दौरान भी आप Diamonds प्राप्त कर सकते हैं।
  4. इसके अलावा TonParty Game में बहुत से Updates आने वाले हैं जहाँ पर आने वाले समय में Extra Diamond कमाने के लिए और भी कई मौके मिलेंगे।