NotCoin की सफलता के बाद टेलीग्राम पर इस तरह के प्रोजेक्ट्स बहुत ज्यादा देखने को मिल रहे हैं जहाँ पर यूजर सिर्फ गेम खेल कर या गेम में दिए गये कुछ आसान से टास्क को पूरा करके airdrop के लिए कॉइन कमा सकते हैं। जो लोग शुरुआत में इन प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ जाते हैं वो ज्यादा फायदे में रहते हैं तो दोस्तों आपके लिए एक नया प्रोजेक्ट है Hold Coin. ये एक टेलीग्राम मिनी बोट है जोकि एक गेम है जिसे खेल कर आप Hold Coin कमा सकते हैं।
Table of Contents
Hold Coin क्या है?
Hold Coin एक टेलीग्राम मिनी बोट है जिसमें आपको बस स्क्रीन पर Tap करके रखना होता है। स्क्रीन पर दबा कर रखने से एक चुम्बक निकलती है जो गिर रहे coins को आपके लिए इकठ्ठा करती रहती है। इस तरह से आप Hold Coin में Crypto Airdrop के लिए कॉइन कमा सकते हैं।
Hold Coin गेम का इंटरफ़ेस एकदम सरल है और ये चीज इस गेम को और भी ज्यादा लोगों तक पहुँचने में मदद करती है। स्क्रीन पर गमें में मौजूद हर विकल्प दिखाई देता है जिससे एक साधारण इंसान भी इस गेम को खेल सकता है। जिसका मतलब ये है कि Hold Coin गेम को खेलने और इसके Airdrop में हिस्सा लेने के लिए आपके पास ख़ास Skill का होना जरूरी नहीं है।
Hold Coin गेम में कुछ समय बाद एक Coin Storm आता है, जिसमें गिर रहे coins का एक तूफ़ान आ जाता है यानि कि बहुत ज्यादा मात्र में कॉइन गिरने लग जाते हैं। समय पर स्क्रीन पर Tap करके अपनी चुम्बक से हम इन सभी coins को अपना बना सकते हैं। सारे कॉइन आपके Wallet में जोड़ दिए जाते हैं।
Hold Coin Telegram Bot की खासियत क्या है?
Hold Coin की लोकप्रियता टेलीग्राम मिनी गेम्स में लगातार बढती जा रही है क्योंकि Hold Coin अपने आप में एक बेहतरीन Telegram Bot है जो अपने अच्छे इंटरफ़ेस के जरिये लोगों में अपनी जगह बना रहा है। Hold Coin की कुछ खासियतें है जो इसे एक बेहतरीन प्रोजेक्ट बनाती है जिनमें से कुछ हम आपको नीचे बता रहे हैं।
Simple Gameplay
Hold Coin पर कॉइन जमा करने या कमाने के लिए आपको बहुत ज्यादा skilled player होने की जरूरत नहीं है, इस गेम का GamePlay बहुत ही ज्यादा सरल है। आपको इस गेम में कॉइन कमाने के लिए मुख्य स्क्रीन पर दिए गये बड़े से Hold बटन को दबा कर रखना है। Hold बटन को दबा कर रखने से एक चुम्बक आती है जो स्क्रीन के ऊपर से गिर रहे कॉइन को खींचती है।
Simple Game Interface
Hold Coin Game का Interface एकदम सरल है जो इस गेम की सबसे बड़ी खासियत है, इस गेम को navigate करने के लिए आपको बहुत ज्यादा skilled होने की जरूरत नहीं है। इस गेम में मौजूद सभी विकल्प आपको इस गेम की मुख्य स्क्रीन पर मिल जायेंगे।
Daily Rewards
Daily Rewards में आपको रोज इस गेम में भाग लेने पर Diamonds दिए जाते हैं जो आने वाले समय में Hold Coin के Airdrop में मुख्य किरदार निभायेंगे। गेम में रोज 20 Diamond दिए जाते हैं, लेकिन अगर आप एक विज्ञापन देखते हैं तो रोजाना के रिवॉर्ड को आप बढ़ा भी सकते हैं।
आपको लगातार 9 दिनों तक ये रिवॉर्ड दिए जाते हैं और बीच-बीच में कुछ दिन बोनस रिवॉर्ड 40 Diamonds भी दिए जाते हैं।
Boost
Boost Section जोकि मुख्य स्क्रीन पर ही बाएं हाथ पर एक राकेट के इमोजी के साथ दिखाई देता है। इस section में अतिरिक्त कॉइन कमाने के लिए कुछ ख़ास इंतजाम किये गये है जैसे कि आप मुफ्त में रोज 3 बार अपनी मर्जी से Coin Storm Boost Button पर क्लिक करके Coin Storm करवा सकते हैं।
इसके अलावा आप मुफ्त में 3 बार अपनी energy को Full कर सकते हैं। जबकि ये boost अगर आप 3 से ज्यादा बार लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने कमाए हुए coins खर्च करने पड़ेंगे।
अगर आप अपने coins को खर्च करके अपने गेम में upgrade करना चाहते हैं तो Free Daily Boost के नीचे आपको 3 Booster देखने को मिल जायेंगे जिन्हें खरीद कर आप अपने गेम को upgrade कर सकते हैं जिससे आप ज्यादा से ज्यादा कॉइन कमा पायेंगे।
MultiValue
Multivalue Booster से आप गेम में गिर रहे coins की वैल्यू को बढ़ा सकते हैं जिससे आप एक ही बार में ज्यादा coins को कमा पायेंगे। MultiValue Booster के अलग-अलग Levels है और हर बढ़ते Level के साथ इनकी कीमत भी बढती जाती है लेकिन Level के बढ़ने से मिलने वाले coins की Value भी बढ़ जाती है।
Energy Limit
Energy Limit Booster एक बैटरी की तरह काम करता है जो आपके लिए कुछ coins को स्टोर करके रखता है, जब भी आप गेम में आते हैं तो आप पहले अपनी Energy Limit में पड़े coins को क्लेम करते हैं।
अगर आप चाहें तो आप ज्यादा coins को स्टोर करने के लिए ज्यादा Energy Limit ले सकते हैं जिसमें ये Booster आपके काम आ सकता है। आपको Energy Limit Booster के भी levels देखने को मिल जायेंगे और इनकी कीमत भी levels के साथ बढती जाती है।
लेकिन हमारा Personal Experience है कि एक लिमिट तक तो Energy Limit बढाने पर अपने coins को खर्च करना समझदारी है लेकिन इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। वैसे ये आपकी पर्सनल चॉइस भी हो सकती है इसलिए आप समझदारी से अपना फैसला ले सकते हैं।
Fill Rate
Fill Rate Booster से आप अपने Energy Limit को जल्दी से दुबारा रिफिल कर सकते हैं। आपका Fill Rate का लेवल जितना ज्यादा होगा उतनी ही तेजी से आपकी Energy Limit भर जायेगी आप उन coins को क्लेम कर पाओगे।
Earn
Earn Section में जाकर आप इस गेम में दिए गये टास्क पूरे कर सकते हैं जिसके बदले में आपको Hold Coins दिए जायेंगे। इस section में Hold Coin के सोशल मीडिया एकाउंट्स को फॉलो करना होता है और साथ में Hold Coin Partners के भी एकाउंट्स को फॉलो करने के बदले में Coins दिए जाते हैं।
इसके साथ ही यहाँ पर दुसरे बेहतरीन प्रोजेक्ट्स भी आपके साथ शेयर किये जाते हैं जिनसे जुड़ कर आप Hold Coins कमा सकते हैं।
Mine
अगर आप गेम के Mine Section में जाते हैं तो आपको यहाँ पर Hamster Kombat गेम की ही तरह cards देखने को मिल जायेंगे। आपको इन cards को अपने coins के बदले में खरीदना है जिससे आपका Profit Per Hour बढेगा और आप बिना कोई activity किये भी coins कमा सकते हैं।
यहाँ पर आपको हर कार्ड अलग कीमत पर मिलेगा और उस कार्ड से मिलने वाला मुनाफा यानि की profit भी अलग होगा।
More Crypto Projects For You
ज्यादा Hold Coin कैसे कमायें
Profit Per Hour बढ़ा कर
Mine Section में जा कर आप Cards खरीद सकते हैं। यहाँ पर आपको 4 केटेगरी देखने को मिल जायेंगी Major, Defi, Gamefi और Meme जहाँ पर आप अलग-अलग cards खरीद पाते हैं। cards खरीदने पर आपको मुनाफा मिलता है और सभी कार्ड्स के मुनाफे को जोड़ कर आपका प्रति घंटे का मुनाफा स्क्रीन पर Total Mining Speed में दिखाई देता है।
हर कार्ड का एक लेवल होता है और उस लेवल के हिसाब से उस कार्ड की कीमत तय होती है। लेवल के हिसाब से ही कार्ड से होने वाला मुनाफा तय होता है। कुल मुनाफे को आप प्रति घंटे के हिसाब से क्लेम कर सकते हैं।
Profit Per Hour को बढ़ा कर आप गेम में बिना कोई activity किये भी coins को हर घंटे PPH के हिसाब से क्लेम कर सकते हैं।
रोज गेम में Checkin करके
आप रोज गेम में भाग लेकर भी Hold Coin में दिए जाने वाले Diamonds इकठ्ठा कर सकते हैं। Diamonds Hold Coin Airdrop में एक मुख्य किरदार निभाने वाले हैं इसलिए आप जितने ज्यादा हो सके उतने ज्यादा Diamonds इकठ्ठा करने का प्रयास करें।
गेम में दिए गये Task को पूरा करके
ज्यादा से ज्यादा coins कमाने के लिए आप Hold Coin में दिए जाने वाले रोजाना के टास्कस को कम्पलीट करें जिसके बदले में आपको coins भी मिल सकते हैं और diamonds भी। गेम में आपको रोज चेक-इन करने पर भी रिवॉर्ड मिलते हैं और इन Daily Rewards के अलावा आपको Hold Coin द्वारा कुछ टास्क दिए जाते हैं जिनको पूरा करने पर आपको Diamonds दिए जाते हैं।
दोस्तों को Hold Coin में जोड़ कर
Hold Coin से अगर आप बहुत ज्यादा coins कमाना चाहते हैं तो आप अपने दोस्तों को इस गेम और Airdrop के बारे में बता सकते हैं। दोस्तों में इस गेम को प्रचारित करने पर आपको coins दिए जायेंगे। जो coins आपके दोस्त कमाएंगे उसका कुछ हिस्सा भी आपको मिलेगा और इसके अलावा जो Profit Per Hour आपके दोस्तों का होगा, उसका 10% हिस्सा आपको बिना कुछ किये मिल जाएगा।
गेम को अपने दोस्तों में शेयर करके आप बहुत अच्छा ख़ासा Airdrop ले सकते हैं।
Hold Coin Airdrop Date?
Hold Coin के लिस्ट होने या फिर इसके airdrop की कोई Official जानकारी हमारे पास नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि 15 अगस्त 2024 को यह कॉइन लिस्ट हो सकता है। लिस्ट होने पर इस कॉइन की शुरूआती कीमत $0.05 प्रति कॉइन होने की उम्मीद है।
जैसे ही Hold Coin की लिस्टिंग को लेकर हमारे पास अगर कोई Official Information आती है तो हम तुरंत अपडेट कर देंगे।